बिष्टुपुर सीएच एरिया में घर से महिला को उठाया। क्योंकि महिला के पुत्र के ऊपर लगा है बड़बिल की रहने वाली मुस्लिम लड़की को भागने का आरोप

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 4 अक्टूबर, 2021

नीयत बेटी को अगवा करने की थी लेकिन ले गए पत्नी को।

बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सीएच एरिया स्थित शाह अपार्टमेंट में रहनेवाली जमा देवी को आज दिन-दहाड़े दर्जन भर से अधिक लोगों ने हाथ-पैर बांध कर अगवा कर लिया है। अपहर्ता महिला को सिल्वर कलर की इनोवा कार से ले गये। 

यह घटना प्रेम-प्रसंग को लेकर बतायी जा रही है। अपहरण की इस वारदात के खिलाफ महिला के परिजनों ने हिंदू संगठनों के सदस्यों के साथ बिष्टुपुर थाना के समक्ष प्रदर्शन किया।

अगवा की गयी महिला के पति लखन दास ने बताया कि घटना के वक्त वे ड्यूटी पर थे। घर में उनकी बेटी संजीदा दास और पत्नी जमा देवी ही थे। उसी दौरान करीब एक दर्जन लोग घर में घुस आये। उनकी नीयत बेटी को अगवा करने की थी लेकिन पत्नी के विरोध करने पर उन लोगों ने बेटी को छोड़ दिया और पत्नी के हाथ-पैर बांध दिये और उसे काटने की धमकी देने लगे। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, हमलावर उसे जबरन गाड़ी तक ले गये और लेकर फरार हो गये।

प्रेम प्रसंग से जुड़ा है यह मामला

जानकारी के अनुसार लखन दास का बेटा सचिन दास बड़बिल में काम करता है और उसपर आरोप है कि वह प्रेम प्रसंग में एक मुस्लिम लड़की को लेकर फरार हो गया है। सोमवार को लड़की के परिजन लड़के के घर का पता लगा कर सीएच एरिया पहुंच गए। घर पर लड़के की मां और बहन से लड़के का पता बताने को कहने लगे साथ ही पता न बताने पर लड़के की बहन को साथ ले जाने की धमकी देने लगे। साथ ही पूरे परिवार को काट डालने की धमकी भी दी। जिससे लड़के की मां ने इसका विरोध किया, तो हमलावर उसे ही बांध कर उठा ले गये और जाते-जाते धमकी देते गए कि अगर उनका बेटा भगाई गई लड़की को उनके हवाले नहीं करेगा तो अंजाम बहुत बुरा होगा।

इस मामले में थाने पहुंचे बजरंग दल के जनार्दन पांडेय ने कहा कि शहर में इस तरह की घटनाओं में काफी बढ़ोत्तरी हो रही है। प्रशासन को समय रहते चेत जाना चाहिए। अन्यथा शहर का माहौल खराब हो सकता है।

हाल ही में मानगो के जवाहरनगर से भी एक मुस्लिम लड़के ने हिन्दू लड़की को भगा कर ले गया है। जिसकी सूचना निकटतम थाने को दी जा चुकी है। बता दें कि युवा पीढ़ी इस तरह की शर्मनाक हरकत करते हैं और जिसका भुगतान समाज को भुगतना पड़ता है। लेकिन हमारे समाज को भी ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए और सामाजिक जिम्मेदारीयों को समझते हुए शांतिपूर्ण तरीके से इसका हल निकालना चाहिए। क्योंकि आग में घी डालने से आग बुझती नहीं है बल्कि और बढ़ती है जिससे कि खुद का ही नुकसान होता है। 

Leave a Comment