बिष्टुपुर में अतिक्रमण हटाने पर अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू का समर्थन, पुलिस कार्रवाई को सही ठहराया

जमशेदपुर: जमशेदपुर के जाने-माने अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बिष्टुपुर में पुलिस द्वारा की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग अक्सर डर दिखाकर पुलिस प्रशासन पर दबाव डालने की कोशिश करता है, यह धमकी देकर कि वे कार्रवाई होने पर अपना व्यापार बंद कर देंगे।

अधिवक्ता पप्पू के अनुसार, झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के तहत अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन व्यापारी वर्ग अतिक्रमण हटाने में रोड़ा अटका रहा था और चेंबर ऑफ कॉमर्स की आड़ में मनमानी कर रहा था।

उन्होंने सवाल उठाया कि कानून का पालन करने में व्यापारियों को क्या दिक्कत है? क्या वे देश के कानून और संविधान से ऊपर हैं? उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देने का कोई प्रावधान नहीं है। पुलिस प्रशासन ने अपना काम बखूबी किया है और जमशेदपुर नगर निगम (जेएनएसी) ने भी सराहनीय कार्य किया है।

अधिवक्ता पप्पू ने कहा कि कानून का पालन करने वाले सभी नागरिक इस मामले में पुलिस प्रशासन के साथ हैं।

यह भी पढ़ें : CRIME: अवैध शराब भट्टी ध्वस्त, 200 लीटर शराब और 1.50 क्विंटल जावा महुआ बरामद

iqs
Please Visit to our site – iqs.one

Leave a Comment

Learn With Fun – IQS.ONE
Learn With Fun – IQS.ONE