जमशेदपुर | झारखण्ड
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बिरसा हरित ग्राम योजना से ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को अच्छादित करने हेतु उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार के आदेश पर आज दिनांक 23.06.2023 को मुसाबनी प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम द्वारा कुईलीसुता, पारूलिया, गोहला और पूर्वी बदिया पंचायत का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सभी ग्रामों में ग्राम सभा का भी आयोजन किया गया और अधिक से अधिक आम बगवानी समेत अन्य योजनों को लेने को कहा गया जिससे ग्रामों में रोजगार भी उपलब्ध कराया जा सकें। इस मौके पर पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक किसान परिवार को कम से कम 100 और अधिक से अधिक 300 पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे।
उक्त योजना में किसानों के अलावे बुजुर्गो और विधवा महिलाओं को प्राथामिकता दी जा रही है। तथा बिरसा हरित ग्राम योजना का मूल उद्देश्य किसानों की आय को बढ़ाना है और राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। इसमें मनरेगा से जोड़ा गया है ताकि गांव के मजदूरों को इसके तहत मानव दिवस सृजन हो सके।
पदाधिकारी द्वारा जेएसएलपीएस केे बीपीएम को निर्देश दी गई कि फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत 10 प्रतिशत लाभुकों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट समर्पित करेगें कि उक्त योजना के लाभुक द्वारा हड़िया दारू का निर्माण छोड़ अन्य स्वरोजगार के कार्य रहे हैं या नहीं। इसके अतिरिक्त उपरोक्त सभी पंचायतों में चल रहे कार्य का औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान मुखिया, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक कनीय अभियंता, सहायक अभियंता को संख्त निर्देश दी गई कि कार्य को नियमानुसार एवं प्राक्कलन को ध्यान में रखकर ससमय पूर्ण करेगें। इस मौके पर जिला स्तर टीम के साथ प्रखंड के कर्मचारी आदि उपस्थित थे।