बिरसा नगर जॉन 9 के होली मिलन समारोह में शामिल हुए मनोज मांझी।

THE NEWS FRAME

जमशेपुर : आज दिनांक 23 मार्च, 2021 को बिरसानगर जोन नंबर 9 के युवा कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें जनता सेवा समिति के संरक्षक मनोज मांझी जी को शॉल ओढाकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर मनोज मांझी जी ने कहा आज अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का 91 वां शहादत दिवस है। देश की आजादी के लिए उन्होंने हंसते-हंसते फांसी का फंदा चुम कर अपने गले में पहन लिया था। उनकी वीरता को सलाम है। हमें भी उनसे प्रेरणा लेते हुए अपने देश के लिए प्राणों की चिंता किये बगैर कार्य करने चाहिए। आइये हमसब मिलकर उनके सपनों को साकार करें।  हर एक कार्यकर्ता मेरा परिवार है मैं हमेशा अपने इस परिवार के सुख-दुख में साथ रहूंगा। 

इस समारोह में होली के गीतों ने सबके मन को मोह लिया। उपस्थित सभी लोगों ने एक – दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।

इस कार्यक्रम में जनता सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष रवि मार्डी, यशवंत राय, राहुल सुनाई, रोहित सिंह, अनिकेत कुमार, नीरज पांडेय, धीरज पांडेय, आकाश सिंह, नितिन कराई, रंजन सिंह, बाबू मुखी, मनीष, सोनू, सन्नी, श्याम, प्रदीप और अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।                

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment