बिरसानगर Bazaar विशाल टुसू मेला उपाध्यक्ष पद देने के लिए तमाम कमेटी वाले को बहुत-बहुत धन्यवाद – प्रहलाद लोहरा

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |  झारखण्ड

बिरसानगर संडे मार्केट में टुसू मेला को लेकर आवश्यक बैठक करते हुए न्यू कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष मोहन लोहार, उपाध्यक्ष प्रहलाद लोहरा, रोनाल्डो, स्टीफन, बलराम कर्मकार, सुभाष लोहार, सह सचिव सुकेश मुखी, राजू लोहार (मिली), शंकर कर्मकार, सचिव राजू कर्मकार (पुटुस), मुख्य सलाहकार गोपाल लोहार, गोगाजी लोहार, रतन लोहार, कृष्ण कर्मकार, ओपीन लोहार, को जिम्मेदारी दी गयी है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रहलाद लोहरा ने कहा जिस तरह हमें जिम्मेदारी दिए हैं मैं आपके साथ कदम से कदम खड़ा होकर मेला कार्यक्रम को सफल करने का प्रयास करूंगा। 

Leave a Comment