बिरसानगर में विधायक श्री सरयू राय ने अपने विधायक निधि से बना गार्डवाल का किया उद्घाटन।

 

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय ने अपने विधायक निधि से बिरसानगर, जोन नं. 11 में मुन्नु निवास के पास स्थित नाला पर लगभग 15 लाख की लागत से निर्माण हुए गार्डवाल का उद्घाटन किया। क्षेत्र के लोगों ने विधायक श्री राय से अनुरोध किया था कि नाला पर एक गार्डवाल का निर्माण किया जाय। गार्डवाल नहीं होने के कारण बरसात में नाला का पानी बहकर सड़क पर आ जाता है तथा आसपास के घरों में प्रवेश कर जाता है। जिससे बस्तीवासियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। गार्डवाल का निर्माण हो जाने से इस समस्या से लोगों को निजात मिल पाएगा। गार्डवाल का निर्माण हो जाने से बस्ती के लोगों में हर्ष का माहौल है। इसके लिए बस्तीवासियों ने विधायक सरयू राय को धन्यवाद दिया है। 

उद्घाटन के मौके पर मुख्य रूप से विधायक निजी सचिव सुधीर सिंह, भाजमो के जिला उपाध्यक्ष एवं बिरसानगर मंडल प्रभारी एम चंद्र शेखर राव, महिला अध्यक्ष नंदिता गागराई, उपाध्यक्ष डब्ल्यू विरनेट विनय कुमार, कोषाध्यक्ष एस एन मिश्रा, मंत्री रामनाथ दास, युवा अध्यक्ष विक्की माड़िया, सोलर लाइट प्रतिनिधि पी विजय राव, एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रकाश कोया, जिला सचिव कुंदन मुखी, जिला सदस्य सुनील प्रसाद, पूर्वी मंडल अध्यक्ष शंकर कर्माकर, अक्षय लाल पंडित, काकू कुमार, जय सिंह, संजय करवा, शिवा कुमार, कमला कर्मकार, मनोज मुखी  आदि के साथ ही स्थानीय नागरिकगण उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment