बिरसानगर में भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह ने जन सम्पर्क अभियान चलाया

जमशेदपुर- बिरसानगर में भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस मौके पर जमशेदपुर लोकसभा के प्रत्याशी विद्युत वरण महतो भी मौजूद रहे।सांसद प्रत्याशी ने लोगों से 25 मई को मतदान कर भाजपा को विजय दिलाने की अपील की।

यह भी पढ़े :वोट करेगा जमशेदपुर, 25 मई 2024, ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ के नारों से गूंजा पीएम मॉल

अभय सिंह ने जनता से कहा कि मतदान के समय ध्यान दें, और भारत के प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल का मूल्यांकन करें। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका में भारतीयों को मोदी के कार्यकाल का सम्मान मिलता है, लेकिन कुछ वर्ग चाहते हैं कि भाजपा की सरकार नहीं बने।

बिरसानगर

सिंह ने भी अपील की कि मतदान करते समय भविष्य का ध्यान रखें और भाजपा को समर्थन दें।

यह भी पढ़े :फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल सोसाइटी की वार्षिक आम बैठक संपन्न : मुख्य अतिथि गौतम खट्टर जी का विशेष सत्र आयोजित

इस अवसर पर विद्युत वरण महतो, पप्पू सिंह, सत्यप्रकाश जी, पप्पू मिश्रा, दिवाकर सिंह, रविंदर सिंह, मन्नू सिंह, प्रकाश जी और अन्य भी मौजूद थे।

Leave a Comment