जमशेदपुर | झारखण्ड
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 अन्तर्गत बिरसानगर जमशेदपुर में बन रहे किफायती आवास परियोजना G+8 संरचना के अनुरूप 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण किया जाना है। जिसके तीसरे चरण में कुल 696 चयनित लाभार्थी का आवास आवंटन उपायुक्त, पूर्व सिंहभूम, जमशेदपुर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा दिनांक 05.04.2023 को सिदगोड़ा स्थित बीरसा मुंडा टाउन हाल मे 11बजे Randomise इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली के माध्यम से किया जायगा, इससे पहले भी दो चरणों मे कुल 4670 आवासो को आवंटन किया जा चुका है।
वर्तमान में यदि कोई आवेदक अब तक आवास हेतु आवेदन जमा नहीं कर सके ऐसे लोगो के लिए एक बार फिर से आवेदन करने की अनुमति प्रदान की गई है, इच्छुक आवेदक अगले आदेश तक जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में अपना आवेदन जमा कर सकते है।
आवेदन करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है: जो लोग 17 जून 2015 के पूर्व से जमशेदपुर अ०क्षे०स० के निवासी हो, प्रमाणपत्र में वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता, आय प्रमाणपत्र तीन लाख या तीन लाख से कम, आधार कार्ड की छायाप्रति, परिवार के सभी सदस्यों के आधारकार्ड को प्रति, संबंधित बैंक में 5000 रूपये का भुगतान कर पंजीकरण करा ले।
पंजीकरण पुस्तिका मे स्पष्ट उल्लेख करे की आवेदक बिरसा नगर परियोजना मे आवास लेने को इक्षुक है।