बिरसानगर में पी०एम० आवास के लिए जमशेदपुर अ०क्षे०स० लगा रही आवास मेला

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर। झारखण्ड 

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) घटक-3 अन्तर्गत बिरसानगर जमशेदपुर में बन रहे किफायती आवास परियोजना का निरीक्षण चंद्रदीप कुमार, ट्रेनी विशेष पधाधिकारी, द्वारा किया गया, जिसमे मुख्य रूप से 11 जुलाई को होने वाले आवास मेले मे स्थल चिंन्हित कर सभी संवेदको को कार्य मे तेजी लाने का निदेश दिया गया, तथा मेले के दिन सुरक्षा उपकरणों को उपलब्ध रखने हेतु निदेशित किया l 

निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से आवास योजना के नोडल पदाधिकारी राहुल कुमार, फाइनेंस विशेषज्ञ सरिता कुमारी, जुडको के पधाधिकारी, तथा सभी संवेदक गन उपस्थित थे l इच्छुक आवेदक दिनाक 11 जुलाई को बिरसानगर आवासीय परिसर मे लगने वाले आवास मेला मे आवास का फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं, इस मेले का आयोजन करने का मकसद है, की एक भी अहर्ता पूर्ण करने वाले परिवार इस लाभ से वंचित ना रहे l

आवेदन करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता  है: जो लोग 17 जून 2015 के पूर्व से जमशेदपुर अ०क्षे०स० के निवासी हो, प्रमाणपत्र में वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता, आय प्रमाणपत्र तीन लाख या तीन लाख से कम,  परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की प्रति, संबंधित  बैंक में 5000 रूपये का भुगतान कर पंजीकरण करा ले। पंजीकरण पुस्तिका मे स्पष्ट उल्लेख करे की आवेदक बिरसा नगर परियोजना मे आवास लेने को इक्षुक है ।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment