बिरसानगर मण्डल कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में आम जनता के समस्याओं के विषय को लेकर एक सभा का हुआ आयोजन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

बिरसानगर मण्डल कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में आम जनता के समस्याओं के विषय को लेकर एक सभा का आयोजन मण्डल अध्यक्ष गुरूपदो गोराई के अध्यक्षता में हरि मंदिर बिरसानगर में आयोजित हुआ। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे शामिल हुए। सभा में उपस्थित आम नागरिकों ने क्षेत्र में शौचालय, पानी कनेक्शन, सार्वजनिक नल, वृद्धा पेंशन, समाजिक सुरक्षा पेंशन इत्यादि समस्या से अवगत कराया। 

जिस पर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने संबंधित विभाग से फोन पर वार्तालाप किया और जल्द से जल्द समस्या के निदान करने का आश्वासन दिया। सभा को संबोधित करते हुए श्री दुबे नें जनता से आनेवाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने का आग्रह किया ताकि आमजनों के हित में और भी कार्य किए जा सके साथ हीं किसी भी प्रकार के सहयोग हेतू सीधे खुद को फोन करने का भी निवेदन किया ताकि लोगों की मदद की जा सके।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सुशील घोष, राजेन्द्र लोहार, प्रदीप बहादुर, बाबूलाल लोहार, सुदर्शन लोहार, रविंद्र सिंह, धीरज कुमार, नारायण मुखी, निखिल तिवारी, प्रशेनजीत सेन सहित सैकड़ो आम नागरिक शामिल हुए।

Leave a Comment