जमशेदपुर | झारखण्ड
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 अन्तर्गत बिरसानगर जमशेदपुर में बन रहे किफायती आवास परियोजना G+8 संरचना के अनुरूप 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण किया जाना है, जिसमे अबतक कुल 7372 आवास का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जिसका निरीक्षण जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पधाधिकारी श्री अरविंद तिर्कि जी के द्वारा किया गया।
जिसमे मुख्य रूप से निर्माण कार्य की गुणवत्ता के साथ-साथ सुरक्षा मानकों को ध्यान मे रख कर कार्य करने का निर्देश सभी संवेदको तथा जुडको के पदाधिकारियों को दिया गया एवं कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया ताकि योजना ससमय पूरी की जा सके, निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से आवास योजना के नोडल पधाधिकारी राहुल कुमार, टाउन प्लानर दीपक माझी, मुनिसिपल् फाइनेंस सरिता कुमारी, जुडको के ए पी एम, तथा सभी संवेदक् गन शामिल थे।