बिरसानगर थाना फिर विवादों में, खातियानी जमीन मालिक को परेशान करने और पुलिस दुर्व्यवहार के आरोप

जमशेदपुर: बिरसानगर थाना एक बार फिर से विवादों में घिर गया है। खातियानी जमीन मालिक जगदीश गौड़ ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा उन्हें उनकी पुश्तैनी जमीन पर काम करने से रोका जा रहा है।

झारखंड जनतांत्रिक महासभा के केंद्र अध्यक्ष कृष्णा लोहार ने बताया कि जगदीश गौड़ के दादा के नाम पर 1937 से खातियानी जमीन दर्ज है। लगभग 12 दिन पहले उन्होंने बिरसानगर थाना में जमीन से संबंधित सभी कागजात जमा कर लिखित आवेदन दिया था।

हालांकि, आज जब उन्होंने अपनी जमीन पर काम शुरू करवाया, तो बिरसानगर थाना पुलिस ने वहां काम कर रहे मजदूरों को उठाकर थाना ले जाया। इस दौरान, मजदूर करण रजक ने आरोप लगाया कि थाने में एक पुलिसकर्मी ने उन्हें बिना वजह दो थप्पड़ और एक लात मारी, जो उनके पेट पर लगी।

यह भी पढ़ें : बैधमारा कारगिल पुलिया के पास युवक की हत्या, धारदार हथियार और पत्थर से वार

मीडिया से दुर्व्यवहार
इस घटना पर सवाल तब और गहरा गया जब बिरसानगर थाना के एसआई आर.टी. कुमार ने मीडिया कर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया। ज्ञात हो कि जिले के एसएसपी कौशल किशोर पहले ही पुलिसकर्मियों को पब्लिक के साथ बेहतर व्यवहार करने के निर्देश दे चुके हैं। लेकिन, बिरसानगर थाना के इस रवैये ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्थानीय लोग और सामाजिक संगठनों ने पुलिस के इस रवैये की निंदा की है और एसएसपी से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। बिरसानगर थाना के बढ़ते विवाद प्रशासन के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं।

Leave a Comment