बिरसानगर थाना अंतर्गत हुरलुंग एवं लालटांड में मिला 2 अवैध महुआ शराब की भट्टियां।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

उत्पाद विभाग की कार्रवाई में बिरसानगर थाना के हुरलुंग एवं लालटांड में 02 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया। अवैध शराब चुलैकर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। दिनांक 07.04.2023 को गश्ती के क्रम में सीतारामडेरा थाना अंतर्गत मानगो बस स्टैंड के समीप एक टेम्पो की तलाशी के  क्रम में अवैध महुआ शराब बरामद कर जब्त किया गया। अवैध शराब कारोबारी भीड़ का लाभ उठाकर फरार हो गया। अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।

जब्त प्रदर्श-

1. जावा महुआ:- 6000 kg

2. महुआ शराब:- 420 लीटर

3. टेम्पो (JH05DF-8410)

THE NEWS FRAME

Leave a Comment