बिरसानगर जोन नम्बर 11 के समीप बिजली पोल दुरूस्त हुआ

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 23 अक्टूबर, 2021

शनिवार प्रातः क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक प्रतिनिधि (विद्युत) पी विजय कुमार एवं पेयजल सहप्रभारी श्री शंकर कर्मकार ने बिरसानगर मंडल अंतर्गत जोन ना – 11, कैनारा बैंक के समीप छतिग्रसत बिजली का पोल देखा। पोल खतरनाक स्तिथि में गिर कर तार पर झूल गया था। 

THE NEWS FRAME

इस घटना की सुचना युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री – मंजोत सिंह, डब्लू एवं उदय को दिया गया। जिसके पश्चात भाजमो की क्षेत्रीय कमेटी की सहायता से उसे डीवीसी के द्वारा ठीक कराया गया।

स्थानीय लोगों ने इस कार्य के लिए विद्युत प्रतिनिधि पी विजय कुमार एवं शंकर कर्मकार का आभार प्रकट किया और कहा की सही समय पर सूचित करने से बड़ी अप्रिय दुर्घटना होने से बच गई। टीम के मुख्य कार्यकर्ता (जोनल – महामंत्री – काकु सिंह का योगदान अहम् रहा।

Leave a Comment