बिरनी के पडरमनिया गांव में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गिरिडीह/बिरनी: सरिया अनुमंडल क्षेत्र के बिरनी अंचल के भरकट्टा ओपी अंतर्गत पडरमनिया गांव में एक 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान महावीर मंडल के पुत्र लखन मंडल के रूप में हुई है।

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात सभी ने भोजन किया और अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। शनिवार सुबह 9 बजे तक जब लखन का दरवाजा नहीं खुला, तो परिवार के लोगों ने एस्बेस्टस छत तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। अंदर का नजारा देखकर सभी सन्न रह गए, लखन फांसी के फंदे से लटका हुआ था।

Read More : मोटरसाइकिल चोरी कांडों का खुलासा, तीन नाबालिग निरूद्ध, चार मोटरसाइकिल बरामद

घटना की सूचना भरकट्टा ओपी को दी गई। सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी अमन कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गिरिडीह भेज दिया।

फिलहाल फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना से परिवार और गांव में शोक का माहौल है।

Leave a Comment