बिना वैध चालान का परिवहन करते बालू लदा 1 हाईवा पकड़ाया

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनिज कारोबार के रोकथाम हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत मउभण्डार से 1 हाईवा अवैध परिवहन करते पकड़ा गया। मौके  पर जब चालक से वाहन में लदे बालू के चालान/कागजात की मांग की गई तो ई चालान 8 फरवरी का पाया गया। ऐसे में बिना वैध चालान के बालू परिवहन को लेकर अंचल अधिकारी, घाटशिला द्वारा वाहन जब्त करते हुए मउभण्डार ओ.पी के सुपुर्द किया गया है।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment