बिना छात्रसंघ चुनाव के प्रतिनिधि किस प्रकार अपनी समस्याओं को रखेंगे – सोहन महतो कोल्हान प्रभारी, AIDSO

THE NEWS FRAME
फाइल फ़ोटो सोहन महतो कोल्हान प्रभारी, AIDSO

छात्रसंघ चुनाव : रविवार 08 मई, 2022

जैसा कि ज्ञात हुआ है कि कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अब केवल  विश्वविद्यालय परिसर में उन्हीं लोगों को धरना प्रदर्शन या अंदर आने की अनुमति प्राप्त होगी, जिनके पास उनका पहचान पत्र होगा या वे अध्यनरत छात्र होंगे। यह निर्णय बिल्कुल बेतुका और हास्यास्पद है। कोल्हान विश्वविद्यालय प्रभारी सोहन महतो ने कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन को शायद यह ज्ञात नहीं है कि विगत कई वर्षों से छात्र संघ चुनाव नहीं कराए गए हैं, ऐसी स्थिति में विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और शिक्षा संबंधी मांगों को लेकर जो छात्र प्रतिनिधि विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष मांगों को रखते थे। वह अभी नहीं है और दूसरी ओर वैसे छात्र-छात्राएं जो लगातार शिक्षा संबंधी मांगों को उठाएंगे भी उन्हें निर्देशित कर उन पर कार्यवाही करने की संभावना भी जताई जा सकती है।

विश्वविद्यालय प्रशासन का काम विश्वविद्यालय और अंगीभूत महाविद्यालयों में शिक्षण और शोध संबंधी कार्यों को देखना है। ना कि इस तरह के बेतुके नियमों को लागू करना। ठीक उसी प्रकार छात्र संगठन का निर्माण भी विश्वविद्यालय महाविद्यालय में व्याप्त शिक्षा संबंधी समस्याओं को विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रशासन के समक्ष अवगत कराना है।

ऐसे में इस प्रकार के निर्णय से विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र संगठनों के मौलिक अस्तित्व और उनके अधिकारों को हनन करने का काम कर रही है। छात्र संगठन छात्र संघ चुनाव ना होने के अनुपस्थिति में छात्र संगठन के प्रतिनिधि के द्वारा छात्रों के जायज मांगों को उजागर करने और उन्हें पूरा कराने का काम करती है। छात्र संगठन विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में व्याप्त कई प्रकार के भ्रष्टाचार और मनमानियां को भी उजागर कर छात्र हित में उनका निवारण करने का काम करती आ रही है यह निर्णय एक प्रकार के विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में व्याप्त त्रुटियों और कमियों को छिपाने का काम करेगी।

Leave a Comment