बिजली से सम्बन्धित किसी भी समस्या के निदान हेतु पहुंचे अपने नजदीकी शिविर में, जानें आपके क्षेत्र में कब लगेगा शिविर।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शुक्रवार 20 जनवरी, 2023

झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा दिनांक 21.01.2023 को उपभोक्ताओं के लिए ऊर्जा मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विद्युत आपूर्ति क्षेत्र, जमशेदपुर अंतर्गत सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया जाता है कि ऊर्जा मेला में शामिल होकर निम्न वर्णित सुविधाओं का लाभ उठायें। 

किन मुद्दों पर मिलेगी जानकरी एक नजर : –

झारखण्ड सरकार द्वारा 100 युनिट मुफ्त बिजली का लाभ लेने हेतु जानकरी । 

> खराब मीटर बदलने से संबंधित जन-जागरूकता । 

> निगम के नियमानसार नया विद्युत कनेक्शन संबंधी जन जागरूकता। 

> विद्युत विपत्र में गड़बड़ी का ससमय निष्पादन ।

> विद्युत बकाया राशि का जमा होना। 

बिजली चोरी का FIR दर्ज उपभोक्ता का अपराध का निराकरण । 

> वैसे उपभोक्ता जिन पर सर्टिफिकेट केस दर्ज है, आकर समझौता करना । 

> विद्युत संबंध जोड़ने एवं विच्छेदन संबंधी जानकारी व विद्युत विच्छेदन के पश्चात RC/DC का त्वरित निष्पादन |

अन्य कोई सुविधा जो उपभोक्ता प्राप्त करना चाहते हों । 

> उपरोक्त कार्य के अलावे उपभोक्ता का मनोरंजन एवं आदर्श उपभोक्ता के सम्मान हेतु उपहार का वितरण |

ऊर्जा मेला आयोजित होने वाले प्रमंडलवार शिविर का विवरण निम्न है :

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल घाटशिला

विद्युत अवर प्रमंडल का नाम / संबंधित क्षेत्र

a. घाटशिला- 

1) घाटशिला ब्लॉक परिसर,

2) मुसाबनी नं० 1 डाकघर के सामने 

b. विद्युत अवर प्रमंडल धालभूमगढ़

1) बहरागोड़ा थाना के पास –

2) विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, घालभूमगढ़ कार्यालय 

c. विद्युत अवर प्रमंडल चाकुलिया

 1) नया बजार, चाकुलिया

2) जीरापाड़ा, सिमडी 

d. विद्युत अवर प्रमंडल जादूगोड़ा

1) विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, जादुगोड़ा कार्यालय 

2) हाता चौक


विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मानगो

विद्युत अवर प्रमंडल का नाम / संबंधित क्षेत्र

a. अवर प्रमंडल मानगो

1) ब्लॉक – बोड़ाम

2) ब्लॉक – पटमदा

3) शहर मानगो

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल जमशेदपुर

विद्युत अवर प्रमंडल का नाम / संबंधित क्षेत्र

a. अवर प्रमंडल करनडीह

1) शहर करनडीह 

b. छोटा गोविंदपुर

1) शहर – बिरसानगर

Leave a Comment