बिजली विभाग के जितेंद्र पात्रों से नौ लाख की लूट।

THE NEWS FRAME
मानगो निवासी जितेंद्र पात्रों

Jamshedpur : सोमवार 26 दिसम्बर, 2022

पुलिस विभाग को जमशेदपुर मे मिली फिर से चुनौती। लूट की घटना को अंजाम देते हुए बेखौफ अपराधियों ने आज फिर शहर से लगभग नौ लाख की लूट कर ली है। बता दें कि बिजली विभाग के विद्यपाती नगर, सिदगोड़ा ब्रांच में कार्यरत मानगो निवासी जितेंद्र पात्रों लुटेरों का शिकार बने हैं। 

लूट के बारे में जितेंद्र पात्रों ने बताया की जब वे विभाग का दिनभर  का कलेक्शन अमाउंट नौ लाख रुपये अपने कलेक्शन ब्रांच से बैंक ऑफ इंडिया, गोलमुरी की ओर जाने के क्रम मे सिदगोड़ा रोड नंबर- 16 के पास बाइक सवार अज्ञात दो लोगो ने उनको पीछे से उनकी स्कूटी पर टक्कर मारा, जिससे वे स्लीप करते हुए रोड पर गिर गये। उनके सम्भलने का मौका भी नहीं मिला और मौका देख उन बदमाशों ने उनके स्कूटी की डिक्की से नौ लाख रुपये लेकर फरार हो गये। 

स्थानीय लोगो की मदद से उनको उठाया गया और रोड के साइड किया गया। जिसके बाद उन्होंने सिदगोड़ा ब्रांच पर कॉल करके लूट की घटना की जानकारी दी। 

घटनास्थल पर ब्रांच के कर्मचारी आये और पुलिस को इसकी सूचना दि। गिरने की वजह से जितेंद्र पात्रों को चोट भी लगी जिसके लिए कर्मचारियों ने उन्हें  MGM अस्पताल ला कर उनका इलाज़ कराया।

Leave a Comment