बिजली मिस्त्री के साथ उसका था लंबे समय से अवैध संबंध। मना करने के बावजूद नहीं मानी कर डाला मर्डर।

 THE NEWS FRAME

गिरिडीह  |  झारखण्ड 

महिला को समझाने की बहुत की थी कोशिश लेकिन नहीं मानी। क्या करता पति गुस्से में आकर कर दी हत्या। साला और बहनोई ने मिलकर कर दी बिजली मिस्त्री प्रकाश कसेरा की हत्या। यह हत्याकांड 15 अगस्त की रात्रि को की गयी। मामला धनवार थाना क्षेत्र के नकटीटांड ग्राम का है। रात के करीब 8:30 बजे, बिजली मिस्त्री प्रकाश कसेरा की गर्दन में रॉड घुसाकर हत्या कर दी गई जिससे की इस क्षेत्र में खौफ का माहौल बन गया। 

इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश भी था। हालाँकि पुलिस की सक्रियता से दूसरे दिन दोपहर तक हत्याकांड का मामला सुलझ गया। यह स्पष्ट हो गया कि साला, बहनोई समेत तीन लोगों ने मिलकर बिजली मिस्त्री प्रकाश कसेरा की हत्या कर दी है। 

बता दें कि खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने एसपी के निर्देश पर एक एसआईटी का गठन कर और इसकी मॉनिटरिंग में जुट गए। इसके लिए पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की और हत्या की रात में ही एक-एक कर कुल सात लोगों को हिरासत में ले लिया। जाँच के के बाद पुलिस ने तीनों आरोपीयों पुनीत राय, सुजीत कुमार सिंह और कुंदन कुमार चौधरी को को धर दबोचा और जेल भेज दिया। 

घटना को उजागर करते हुए एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने बताया कि 15 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे सूचना मिली कि धनवार थाना क्षेत्र के नकटीटांड ग्राम स्थित एक सुनसान जगह पर एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही वे खुद धनवार थाना प्रभारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा की वहां एक लाश पड़ी है। शव की पहचान धनवार थाना अंतर्गत दीवान टोला निवासी राजेंद्र कसेरा के बड़े पुत्र प्रकाश कसेरा के रूप में हुई। धारदार हथियार से उसका गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी। 

एसडीपीओ ने आगे बताया कि धनवार पुलिस ने मृतक की पत्नी गुड़िया देवी के आवेदन पर हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज की और एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया। मानवीय एवं तकनीक सहयोग से कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान भी बरामद किये गए हैं। 

Leave a Comment