बिजली चोरी के आरोप में 3 लोगों पर मामला दर्ज, 137150 रुपए लगा जुर्माना

चक्रधरपुर (Jay Kumar): चक्रधरपुर बिजली विभाग ने चक्रधरपुर थाना में बिजली चोरी को लेकर तीन उपभोक्ताओं पर मामला दर्ज कराया है। साथ ही तीनों पर 1 लाख 37 हजार 150 रुपये का जुर्माना लगाया हैं। जानकारी के अनुसार कनीय विद्युत अभियंता अजय हंस ने चक्रधरपुर थाना में बिजली चोरी को लेकर मामला दर्ज कराया है।

दर्ज मामला में कहा कि बिजली चोरी को लेकर विभाग द्वारा छापेमारी दल का गठन किया गया था। जिसमें चक्रधरपुर रिटायर्ड कॉलोनी निवासी स्वरूप सेन अपने घरेलु मीटर में बाईपास कर बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। जहां विभाग ने उनके ऊपर 1 लाख 3 हजार 450 रुपये का जुर्माना लगाया है। जबकि ठठेरा मोहल्ला निवासी कृष्णा साव पर 16850 रुपये तथा पोटका पेट्रोल पंप के समीप रहने वाले नंदू गोप पर 16850 रुपये का जुर्माना लगाया है। छापामारी दल में कनीय अभियंता अजय हंस के अलावे जय कुमार हांसदा, शालोम जोर्ज टोप्पो, संजय यादव, गणेश सिरका आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने किशनगढ़ बास विधानसभा क्षेत्र में किया विभिन्न कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन

Leave a Comment