बिजली की भारी कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी का आक्रोश रैली।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

आज दिनांक 15/06/2023 को आम आदमी पार्टी की जमशेदपुर महानगर टीम के द्वारा बिजली की भारी कटौती को लेकर शाम 07:00 बजे बारीडीह मुख्य गोलचक्कर और मार्केट में आक्रोश रैली पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृव में निकाली गई।

ज्ञात हो की बीते कुछ दिनों से आम जनता बिजली कटौती को ले कर काफी परेशान है खास कर DVC एरिया में रहनेवाले लोगो का बहुत ही बुरा हाल है। 

DVC मेंटेनेस के नाम पर और पेड़ की छटाई के नाम पर बिजली कटौती कर जनता को बेबखूफ बना रही है। असल में बात ये है की इनके पास पर्याप्त मात्रा में बिजली सप्लाई करने के लिए बिजली नही है। हमारे जन प्रतिनिधि सिर्फ हाथ पर हाथ धर कर बैठे हुवे है जनता बिजली कटौती से कितना परेशान है इसकी चिंता नही है सिर्फ वोट की चिंता रहती है।

THE NEWS FRAME

इस समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी पहले भी आवाज उठाई थी और कल बिरसानगर बिजली विभाग से बात करेगी और यथा शीघ्र इस समस्या को समाधान करने की मांग करेगी। यदि बिजली विभाग ऐसा नहीं करती है आम आदमी पार्टी सड़क पर उतर कर आंदोलन और धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएगी।

इस मौके पर पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कुमार, महानगर सचिव रमेश प्रसाद, महानगर उपाध्यक्ष संतोष भगत, महानगर कोषाध्यक्ष के के देशमुख, विधानसभा उपाध्यक्ष शम्भू नाथ चौबे, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह, विधानसभा सह सचिव राहुल ठाकुर, राहुल मिश्रा, मणि यादव, कमलेश कुमार और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment