बिग बी ने इसे पहन, दिया नए स्टाईल को जन्म

THE NEWS FRAME

Mumbai : शनिवार 9 अक्टूबर, 2021

फैशन या पैशन इस उम्र में? थोड़ा अटपटा तो जरूर लगता है लेकिन क्या कहें, बिग बी का हर स्टाईल और हर पोज एक नया ट्रेंड ही बन जाता है। और इस ट्रेंडी लुक को खुद बिग बी ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।

आपको बता दें कि बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले महानायक अमिताभ बच्चन की केवल आवाज ही एंग्री यंग मैन नहीं है बल्कि उनके कपड़े और बॉडी एक्सेसरीज पहनने का स्टाईल भी डॉन जैसा है। जब भी जो भी किया वही फेमस होता चला गया। रुकने और थकने जैसे शब्द शायद इनके जीवन की डिक्शनरी में है ही नहीं और इसे कहते हैं मुकद्दर का सिकंदर। 

आपको बता दें कि KBC की शूटिंग के दौरान उन्होंने शानदार शूट के साथ हरे रंग का स्पोर्टी शूज़ पहन रखा था। जो दिखने में अटपटा तो लग ही रहा है लेकिन जल्द ही यह नया फैशन भी बनने वाला है। क्योंकि भईया, ये बच्चन का स्टाइलिश स्टाईल है। और जो इन्होंने एक बार कर दिया वह समझो फेमस हो गया।

इस अटपटे स्टाईल की एक तस्वीर इन्होंने ट्विटर पर शेयर की है। साथ में लिखा है – ‘नीचे हरे बूट ; और ऊपर सूट’

क्या बात है, क्या बात है। भईया हम तो ठहरे आपके फैन, कुछ भी पहनोगे हम तो तारीफ ही करेंगे, लेकिन अब का बताये। जैसा आप सोच रहे हैं वैसा कुछ खास दिख नहीं रहा है।  वैसे पहना है तो कुछ सोच के ही पहना होगा। बड़े लोग हैं, बड़े लोग ऐसा स्टाईल करके पहनते होंगे। वैसे आप को ये फैशन कैसा लगा बताइयेगा।

T 4054 – … नीचे हरे बूट ; और ऊपर सूट pic.twitter.com/Q4513rfgtR

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 8, 2021

इमेज सोर्स : ट्विटर 

पढ़ें खास खबर

Leave a Comment