बाहर शौच करना मना है, लेकिन शहरी क्षेत्र में आज भी माताएं, बहनें और बेटियां बाहर शौच जाने के लिए मजबूर है – भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  | झारखण्ड 

भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोनारी के बस्तियों में स्थानीय लोगो से मिले एवं समस्याओं को जाने। रविवार की सुबह सोनारी थाना क्षेत्र के विभिन्न बस्तियों जैसे निर्मल बस्ती एवं सिद्धू कान्हु बस्ती में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह (पूर्व डीआईजी) ने दौरा किया और बस्तियों की मूलभूत समस्याओं को जानने की कोशिश की। दौरा से पहले सोनारी एलआईसी कॉलोनी के पास पूर्व डीआईजी श्री राजीव रंजन जी का स्वागत समाजसेवी राहुल भट्टाचार्य के बड़े भैया राजेश भट्टाचार्जी और मझले भैया कार्तिक भट्टाचार्जी के द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर किया। तत्पश्चात क्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम किया गया। 

क्षेत्र भ्रमण के दौरान बस्ती वासियों के द्वारा बताया गया कि यहाँ मूलभूत समस्याएं हैं जैसे बिजली, पानी, नालियों की साफ-सफाई और शौचालय व्यवस्था जैसी सुविधाओं से आज भी लोग वंचित हैं। इनके द्वारा बताया गया कि पानी की पाइप जुस्को के द्वारा बिछाई गई है, लेकिन जुस्को के कनेक्शन के बाद भी विगत दो-तीन महीनों से पानी नहीं आया है। 

THE NEWS FRAME

बस्तीवासी मजबूर होकर अपने घरों से दूर 500 मीटर पर अवस्थित टी.ओ.पी से पानी लेने के लिए विवश है। जबकि जुस्को द्वारा नलों के कनेक्शन देने हेतु ₹9000 से लेकर ₹16000 तक बस्तीवासियों से पैसा लिए गया है। पानी कनेक्शन के लिए बस्तीवासी रसीद भी दिखाए। अधिकांश घरों में तो नल ही नहीं है, लेकिन नल हो या ना हो, जिनके घरों में नल है उन्हें भी पानी नहीं मिल रहा है। नाली में भी बड़े बड़े गड्ढे बने हुए है, जहाँ आए दिन का सामना स्थानीय लोगों के द्वारा किया जा रहा है।बस्तीवासियों ने यह भी बताया की गड्ढे में गिरने के चलते कई बच्ची का पैर भी टूट गया है। बिजली की समस्या भी बहुत बड़ी समस्या है। लोगों के घरों में बिजली नहीं है। 

सभी लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को बताया और श्री राजीव रंजन सिंह के द्वारा आश्वासन दिया गया कि इन समस्याओं को निदान के लिए उचित फोरम पर उनके द्वारा लिखित में प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा की यह बहुत दुखद बात है कि यहाँ के जनप्रतिनिधि झारखंड सरकार के मंत्री हैं और उनके मंत्री रहने के बावजूद भी यहाँ के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है। 

श्री राजीव रंजन सिंह को स्थानीय लोगों ने बताया कि यहाँ एक सामुदायिक शौचालय बनाया गया है लेकिन एक बार भी स्थानीय लोगो द्वारा इस्तेमाल नही किया गया, क्योंकि वहां पानी नहीं है और दो वर्षो से शौचालय बंद है। आज भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत बाहर शौच करना मना है लेकिन शहरी क्षेत्र में भी माताएं, बहनें और बेटियां बाहर शौच जाने के लिए मजबूर है। क्योंकि स्थानीय प्रशासन ने सुविधा से वंचित रखा है जो की बहुत ही दुखद समस्या है। श्री राजीव रंजन सिंह ने समझते हुए कहा की इस पर तुरंत संज्ञान लेने की आवश्यकता है और जिला प्रशासन, जुस्को और जेएनएसी को भी इस ओर ध्यान देन चाहिए।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment