बाल संरक्षण पर मिशन वात्सल्य ‘बाल सरंक्षण सेवा योजना’ के लिए हुई जिला कार्यालय बैठक

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार मिशन वात्सल्य ‘बाल सरंक्षण सेवा योजना’ अंतर्गत जिला में संचालित जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल देखरेख  संस्थानों हेतु गैर आवृत्ति मद में प्राप्त राशि के व्यय हेतु जिला क्रय समिति की बैठक अपर उपायुक्त, नजारत उप समाहर्ता, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, वाणिज्य कर उपायुक्त, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।  

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि मिशन वात्सल्य बाल संरक्षण सेवा योजना के अंतर्गत जिला में कार्यरत संरक्षण विभाग से संबंधित एवं बाल देखरेख संस्थानों हेतु गैर आवृत्ति मद में आवंटन आवंटित की गई है। प्राप्त आवंटन के उपरांत संबंधित कार्यालय एवं गृहों से प्रस्ताव प्राप्त कर लिया गया है, जिसके उपरांत संबंधित आवश्यक सामग्रियों के क्रय हेतु क्रय समिति द्वारा निर्णय लिया जाना है।

विभागीय आवंटन संबंधित प्रस्ताव पर विचार-विमर्श उपरांत क्रय समिति द्वारा निम्न निर्णय लिए गए-

1- संबंधित कार्यालय हेतु आवश्यक सामग्री को जेम पोर्टल से क्रय किये जाने हेतु समिति द्वारा निर्णय लिया गया।

2- ऐसी वस्तुएं जो जेम पोर्टल पर उपलब्ध नहीं हो या ऐसी वस्तुओं की अनुपलब्धता हो, उस स्थिति में शॉर्ट टर्म कोटेशन या टेंडर के द्वारा सामग्री का क्रय किया जाएगा।

3- संप्रेक्षण गृह एवं बालगृह के भवन संरचनात्मक परिवर्तन हेतु दोनों गृहों द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आलोक में बजट प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण को पत्र प्रेषित किया जाएगा जिसके उपरांत उचित कार्यवाही हेतु निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Comment