बाल विवाह के खिलाफ धालभूमगढ़ प्रखंड सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखंड 

धालभूमगढ़ प्रखंड सभागार में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय न्यायाधीश श्री अमित आलदा, एस. डी. जे. एम. घाटशिला ने किया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सविता टोपनो, अंचल अधिकारी श्री सदानंद महतो, माननीय उप प्रमुख श्री सुकरा मुंडा, 20 सूत्री अध्यक्ष श्री अर्जुन हंसदा, उपाध्यक्ष श्री बैधनाथ सोरेन, पंचायत समिति सदस्य, जेएसएलपीएस बीपीएम, प्रखंड तथा अंचल के कर्मी, आंगनबाड़ी सेविकाएं, सहिया, हेल्थ वर्कर, एएनएम आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में माननीय न्यायाधीश श्री आलदा ने बाल विवाह के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक अपराध है और इसे रोकने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना की जरूरत है। चाइल्ड प्रोटेक्शन के डिस्ट्रिक्ट सपोर्ट पर्सन श्री राकेश मिश्रा और कला केन्द्र के श्रीमती सुजाता कुमारी, श्रीमती डलाया कुमारी, श्रीमती देबाश्री मिश्रा ने भी बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए लोगों से अपील की। कार्यक्रम में सभी ने बाल विवाह को रोकने के लिए संकल्प लिया।

Leave a Comment