जमशेदपुर | झारखण्ड
श्री श्री सार्वजानिक दुर्गा पूजा समिति बालीगुमा, ठाकुर जय मंगल सिंह क्लब पूजा पंडाल का उद्घाटन हुआ। पूजा पंडाल का गेट देर शाम को श्रद्धालु के लिए खोल दिया गया।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि ठाकुर जय मंगल सिंह क्लब के मुख्य सदस्य स्वर्गीय अमित प्रसाद के पिता श्री श्याम सुंदर प्रसाद जी के द्वारा किया गया, साथ में पंडाल के मुख्य संरक्षक श्री सूर्यभान सिंह, पंडाल के अध्यक्ष श्री राजेश सिंह जी उपस्थित थे।
इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि ठाकुर जय मंगल सिंह क्लब के मुख्य सदस्य स्वर्गीय अमित प्रसाद के पिता श्री श्याम सुंदर प्रसाद जी ने फीता काटकर किया. इस वर्ष भक्तो और श्रद्धालुओं के लिए विदूयत सज्जा इस पंडाल का आकर्षण का केंद्र रहेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंडाल के अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा की मां दुर्गा के नौ रूपों में मां स्कंदमाता शांति, शीतला और भव्यता पा प्रतीक होता है आज के दिन पूजा कमिटी ने पंडाल का पट खोल कर पूरे शहर में भी शांति का संदेश दिया है, दुर्गा पूजा शक्ति की उपासना के लिए की जाती है पूरे वर्ष भर सामाजिक जीवन में कार्य करने वालों व्यक्ति के लिया यह समय बहुत महत्वपूर्ण होता है, शक्ति ना संचय कर गरीब जरूरतमंद और वांचितो की सेवा में यह शक्ति कार्य आती है।
बालीगुमा ठाकुर जय मंगल सिंह क्लब दुर्गा पूजा कमिटी इस बार 30 वाँ वर्ष बहुत ही धूम धाम से मना रहा हैं, प्रशासन के दिये हुये सभी गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, बालीगुमा पूजा पंडाल से लेकर डिमना चौक तक लाइटिंग का भव्य रूप दिया गया है।
बता दें की महाअष्टमी और महा नवमी को पूजा पंडाल मे निःशुल्क भोग वितरण किया जायेगा।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि ठाकुर जय मंगल सिंह क्लब के मुख्य सदस्य स्वर्गीय अमित प्रसाद के पिता श्री श्याम सुंदर प्रसाद जी के द्वारा किया गया, साथ में पंडाल के मुख्य संरक्षक श्री सूर्यभान सिंह, पंडाल के अध्यक्ष श्री राजेश सिंह जी, दिलीप झा, काशी प्रसाद, डी मिश्रा, संतोष शर्मा, भोला सिंह, बिनोद सिंह, गुड्डू तिवारी, दिलीप सिंह, अनिल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, श्रीभरत प्रसाद, प्यारे यादव, महेंद्र, नोरेन महतो, मनीष चौबे, कुमुद, छोटे, बाबा उपस्थित थे।