बार-बार की चोरी से तंग आकर घर में छुपाकर लगाया CCTV कैमरा। मामला देख हुए हैरान।

 

THE NEWS FRAME

Crime Dairy । Jamshedpur

बार-बार की चोरी से तंग आकर घर में छुपाकर लगाया CCTV कैमरा। चोर करता था दिनदहाड़े चोरी। CCTV लगाने के बाद आखिरकार कैमरे में खुलासा हुआ चोरी करता कौन था?

CCTV फुटेज में आप चोर को साफ देख सकते हैं की कैसे एक चोर खाली पड़े घर में चोरी की नीयत से दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ रहा है। इसकी सूचना घर के मालिक प्रिंस ने BJP नेता विकास सिंह को दी। मौके पर पहुंचे विकास सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और स्थानीय पुलिस थाना उलीडीह से सम्पर्क किया। पुलिस अधिकारियों ने चोर को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।

बात दें कि फेरी कर अगरबत्ती बेचने वाले मानगो के उलीडीह थाना अंतर्गत लक्ष्मण नगर के रहने वाले प्रिंस कुमार के घर बार-बार चोरी हो रही थी। प्रिंस के मकान में केवल दो भाई रहा करते हैं, प्रतिदिन दोनों भाई अगरबत्ती की फेरी करने मुख्य गेट में ताला बंद करके चले जाते थे। तीन से चार बार उनके घर में विगत दस दिनों के अंदर चोरी की घटना हुई। चोर आसानी से घर में प्रवेश कर घर में रखे हुए रुपए लेकर चला जाता था, जिससे प्रिंस और उसका भाई चिंतित रहते थे। दो बार प्रिंस ने इसकी शिकायत थाने में भी की थी लेकिन अगरबत्ती फेरी करने के कारण वें बार-बार थाने नही जा नहीं पा रहे थे। 

प्रिंस की शादी 13 दिसंबर को तय हो गई थी। प्रिंस इस बात से चिंतित हो गया क्योंकि 9 दिसंबर को शादी के संदर्भ में उसे भाई के साथ बिहार जाना था। उसने एक तरकीब सोची वह अपने आंगन में छुपा कर एक सीसीटीवी कैमरा लगा दिया और घर में रखे सारे पैसे लेकर बिहार चला गया। 

विवाह समारोह खत्म होने के बाद जब प्रिंस अपने भाई के साथ दिनांक 25 दिसम्बर 2023 को देर शाम अपने घर लौटा तो उसे घर का ताला टूटा हुआ मिला। प्रिंस के द्वारा छुपा कर लगाए गए कैमरे को जब प्रिंस ने खंगाला तो पाया कि 17 दिसंबर को प्रातः 11:39 में एक चोर आंगन में प्रवेश करके घर का मुख्य दरवाजा लोहे के किसी औजार से तोड़ने का प्रयास कर रहा था। सीसीटीवी कैमरा देखकर प्रिंस और उसके भाई हतभ्रत हो गए। 

प्रिंस ने मामले की सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दिया। सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह ने प्रिंस के आवास जाकर सीसीटीवी कैमरे को देखा और प्रिंस के साथ फुटेज को पेन ड्राइव में ले जाकर उलीडीह थाने में देकर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की। 

विकास सिंह ने कहा कि दिनदहाड़े लोहे का औजार लेकर चोरी करना अपराधियों के बड़े हुए मनोबल को दर्शा रहा है। विकास सिंह को स्थानीय थानेदार ने भरोसा दिलाया कि हर हाल में चोर सलाखों के पीछे होगा।

घर का ताला तोड़ते हुए चोर का वीडियो देखें : 

Leave a Comment