बारीनगर के लोगो ने टेल्को थाना में जाकर वसीम रिज़वी के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति को भेजी चिट्ठी ।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : आज दिनांक 19 मार्च, 2021 को बारीनगर के लोगो ने टेल्को थाना में जाकर वसीम रिज़वी के खिलाफ आवेदन दिया और टेल्को थाना के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, उपायुक्त जिला पूर्वी सिंहभूम और वरीय पुलिस अधीक्षक जिला पूर्वी सिंहभूम को प्रेषित करते हुए चिट्ठी लिखकर निम्नलिखित मांग की है- 

1. जल्द से जल्द वसीम रिज़वी द्वारा कुरान शरीफ के विरुद्ध दर्ज याचिका को खारिज किया जाए।

2. मुस्लिम धर्मविलम्बियों की भावनाओ को ठेस पहुचाने के जो मामले दर्ज हुए उसपर त्वरित करवाई कर वसीम रिज़वी को सलाखों के पीछे भेजा जाए।

ज्ञात हो कि वसीम रिज़वी ने जिस तरह से कुरान शरीफ की आयतों को हटाने के लिए खुले आम बयान दिया है उससे मुस्लिम समाज मे बहुत आक्रोश है। 

रास्ट्रपति को जो आवेदन भेजा गया है, वह इस प्रकार से है – 

सेवा में,

महामहिम राष्ट्रपति,

रामनाथ कोविंद जी,

भारत गणराज्य।

विषय-  सैयद वसीम रिजवी द्वारा कुरान शरीफ की आयतों को हटाए जाने के लिए उच्चतम न्यायालय में दायर जनहित याचिका को खारिज कर उक्त व्यक्ति पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के संबंध में।

महाशय,  उपयुक्त विषय के संबंध में कहना है कि सैयद वसीम रिजवी निवासी कश्मीरी मोहल्ला लखनऊ ने अपने फेसबुक आईडी के माध्यम से और उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर इस्लाम धर्म के पवित्र आसमानी किताब कुरान शरीफ से 26 आयतों को हटाने और इन आयतों को आतंकवाद से जोड़ने की कोशिश की है। 

वसीम रिजवी की इन सब कुकृत्यों से मुस्लिम धर्मावलंबियों की भावनाओं को बहुत ज्यादा ठेस पहुंची है। इस बयान से मुस्लिम समुदाय में काफी आक्रोश भी है। 

अतः श्रीमान से अनुरोध है कि जल्द से जल्द वसीम रिजवी द्वारा दायर याचिका को खारिज किया जाए और उस व्यक्ति पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। 

इस आवेदन के साथ तमाम टेल्को नगर वासियों के लोगों के हस्ताक्षर के प्रति संलग्न है।


प्रतिलिपि: 

प्रधानमंत्री (भारत गणराज्य)

 गृहमंत्री (भारत गणराज्य)

 मुख्यमंत्री झारखंड 

उपायुक्त, जिला पूर्वी सिंहभूम 

वरीय पुलिस अधीक्षक, जिला पूर्वी सिंहभूम।

इस मौके पर मुख्य रूप से मदरसा तन्विरुल इस्लाम के अशराफुल्लाह साहब, रिज़वानुल्लाह खान जी, शाहनवाज़ आलम सोनी, जोहनी जी, शाहिद परवेज़,  सोनू खान, असगर अली, बाबू, शोएब अख्तर, मोहम्मद इकराम, आमिर सोहैल आदि उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment