बारीडीह रामार्चा पूजा मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल हुए भाजमो बारीडीह मंडल के पदाधिकारी.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर। झारखण्ड 

बारीडीह मुखी समाज द्वारा रामर्चा पुजा मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित कर युवाओं को दिया नशा मुक्त का संदेश दिया गया. फुटबॉल टूर्नामेंट में शहर ही नहीं बल्कि आस पास के गाँव से भी बड़ी संख्या में टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें वीर बजरंगी भालुबासा की टीम चैम्पियन और आकाश ब्रदर्स बारीडीह की टीम रनरअप  घोषित हुई. 

इस टुर्नामेंट का आयोजित कराने में शन्नी मुखी के साथ साथ बारीडीह मुखी समाज ने अहम भूमिका निभाई. विशेष अतिथि में भाजमो नेता अशोक कुमार, विजय नारायण, अभय सिंह, गौतम धर, राकेश कुमार उपस्थित हो कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

Leave a Comment