बाबाधाम में जलाभिषेक के लिए सुंदरनगर से निकले बम

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

देवघर में बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक के लिए सुंदरनगर के बाबा ढाबा के संचालक संजय शर्मा बुधवार देर शाम देवघर के लिए पैदल रवाना हुए।  वे यहां से जामताड़ा, चित्तरंजन तथा सुल्तानगंज होते हुए 550 किलोमाटर की दूरी तय कर बाबाधाम का दर्शन कर जलाभिषेक करेंगे, सुभाष ठाकुर गणेश सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, रूपेश सिंह, रूपेश सिंह, ग्रुपवही, रुद्रांश टिफिन एंड टूर एंड ट्रेवल्स के साथ-साथ रवाना करने के दौरान उनके दोस्तों ने उनका स्वागत किया।  

जमशेदपुर रामानंद प्रसाद वर्मा निवासी सुन्दरनगर के द्वारा अपने साथियों बल्लू ओझा जय कांत सिंह,पिंटू सिंह,अमित मोदी,राजु कुमार ,महावीर प्रसाद  खेमका  के साथ खाटु धाम निशान पद यात्रा जो कि जमशेदपुर से राजस्थान खाटु धाम 90 दिनों में पूरा करके पहुचेगे मोके पर इनको रवाना करते सुन्दरनगर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनमोल वर्मा, रामानन्द प्रसाद वर्मा, केदार जेसुका, मनोज पसिक, प्रह्लाद अग्रवाल, महेश सिंघानिया, प्रशुतम अग्रवाल, सुरेंदर प्रसाद आदि मौजूद थे। 

Leave a Comment