क्राइम
बाजार में अज्ञात हमलावरों ने की तोड़फोड़, व्यवसाई समेत कई घायल

सरिया (झारखंड): सरिया-रांची-दुमका मुख्य मार्ग स्थित एक बाजार में शनिवार को अज्ञात हमलावरों द्वारा तोड़फोड़ और मारपीट की घटना सामने आई। इस हमले में कई लोग घायल हो गए, जिनमें दुकानदार और ग्राहक शामिल हैं।
शिव शक्ति ट्रेडर्स के मालिक, प्रतिष्ठित व्यवसायी संजय कुमार वर्णवाल, जो इलाके में अपनी सौम्यता और ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं, की दुकान पर यह हमला हुआ। उनके छोटे भाई अजय मोदी ने बताया कि दो-तीन लोग ग्राहक बनकर दुकान पर आए और चावल वापस लेने की बात करने लगे। जब संजय कुमार वर्णवाल ने चावल वापस लेने से इनकार किया (क्योंकि उनकी दुकान में चावल बेचा ही नहीं जाता), तो उन अज्ञात व्यक्तियों में से एक ने किसी को फोन किया।
Read more : तनिष्क में करोड़ो की लूट: 9 मिनट में 8 लुटेरे और किये 25 करोड़ की लूट
कुछ ही देर में लगभग 50 लोग बड़की सरिया से आकर उनकी दुकान पर हमला करने लगे। उन्होंने न केवल तोड़फोड़ की, बल्कि संजय कुमार वर्णवाल, वहां मौजूद ग्राहकों और अन्य दुकानदारों के साथ मारपीट भी की। इस हमले में चार से पांच लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और छह हमलावरों को हिरासत में ले लिया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि संजय कुमार वर्णवाल के भाई संजय मोदी मोदी समाज के जिला अध्यक्ष भी हैं। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है, और वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।