बागुनहातु से चोरी की गई स्कूटी, धतकीडीह से बरामद।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 11 फरवरी, 2023 

थाना बिस्टुपुर ने पिछले माह चोरी की गई स्कूटी को बरामद करते हुए उन बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बता दें की मो0 रहमत अंसारी, उम्र करीब 23 वर्ष पिता स्व0 क़ासिम अंसारी, धतकीडीह रेडियो मैदान और मो0 इम्तियाज कुरैशी ऊर्फ मिकु, उम्र करीब 32 वर्ष पिता स्व0 मो0 हुसैन, मार्केट एरिया, धतकीडीह बड़ी मस्जिद के पीछे से दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत  में भेजा गया। 

बता दें की स्कूटी की चोरी की शिकायत 70 वर्ष के रामा राव , पिता स्व0 पी0 सीताराम ने की थी। ये बागुनहातु, रोड न0-04, क्व0 न0- 349, बी0 ब्लॉक थाना-सिदगोड़ा के रहने वाले हैं। इन्होने लिखित आवेदन के द्वारा स्कूटी की चोरी की शिकायत बिष्टपुर थाना में धारा-379 के तहत दर्ज कराई थी।  

THE NEWS FRAME

Leave a Comment