चाकुलिया | झारखण्ड
चाकुलिया प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में बागवानी से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखण्ड बागवानी मित्र के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। JSLPS सभी बागवानी सखी / मित्र ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से स्वीकृत योजनाओं में बागवानी सखियों को जोड़ कर योजना में पिट खोदाई , घेरान, जलकुण्ड एवं सी0पी0टी0 से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दी गयी।
1. जिला द्वारा बागवानी लक्ष्य 140 एकड़ 50 प्रतिशत प्रखण्ड तथा 50 प्रतिशत जे0एस0एल0पी0एस0 के द्वारा स्वीकृत करवाना है। हर पंचायत का लक्ष्य पुरा करने के हेतु निर्देश दिया गया।
2. 5 एकड़ बागवानी योजना के लिए दो बागवानी सखी / मित्र का सहयोग लेना है।
3. 5 एकड़ बागवानी के लिए प्रति वर्ष 200 मानव दिवस बागवानी सखी का प्रावधान है।
4. बागवानी सखी का मानदेय पौधे के उत्तरजीविता बागवानी में 90 प्रतिशत पौधे जीवित तथा बागवानी सफलतापूर्वक होने सें हीं मानदेय पूर्ण रूप से दिया जायेगा।
5. बागवानी सखी / मित्र का WORK PLAN JSLPS द्वारा हीं करवाना है तथा बागवानी सखी / मित्र का कार्य प्रपत्र 1 में भर के संबंधित पंचायत सचिव / रोजगार सेवक / मुखिया से सत्यापित किया जाना है। सत्यापित प्रपत्र के आधार पर इनका मानदेय भुगतान किये जाने के बारे में जानकारी दिया गया।
6. हर महिना बागवानी में होने वाली कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चाकुलिया, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, चाकुलिया उपस्थित थे।