बागबेडा में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में संलिप्त दो आरोपी गिरफ्तार, 27 पुडिया ब्राउन शुगर बरामद

जमशेदपुर, 27 अप्रैल: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बागबेडा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में गुरमीत सिंह और निकेश कुमार शर्मा शामिल हैं। इनके पास से 27 पुडिया ब्राउन शुगर बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार, गुरमीत सिंह खड़गपुर से ब्राउन शुगर लाकर उसे छोटे-छोटे पैकेट में बांटकर 250-250 रुपये में बेचता था।

निकेश कुमार शर्मा के खिलाफ पहले भी ब्राउन शुगर तस्करी का मामला दर्ज है।

गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : हिंद आईटीआई में प्रशिक्षुओं को हिल्टन बावर्ची रेस्टुरेंट और सफारी ग्रुप के कॉरपोरेट ऑफिसर आफताब आलम ने दिए टिप्स

छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी:

  • पु०नि० सह थाना प्रभारी प्रवेश चंद्र सिन्हा
  • पु०अ०नि० जेवियर होरो
  • आ0/447 शेखर कुमार झा
  • आ0/1519 दिलीप कुमार पाठक
  • आ0 / 2270 रविकांत पांडेय
  • आ० / 1022 बालश्वर प्रसाद

यह घटना क्षेत्र में नशे की तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्यवाही को दर्शाती है।

Leave a Comment