बागबेड़ा रामनगर हनुमान मंदिर स्थित रेलवे पानी टंकी के समीप मुख्य सड़क पर तेरह दिनों से बंद पड़ा निर्माण कार्य पुनः आरंभ।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

बागबेड़ा रामनगर हनुमान मंदिर स्थित रेलवे पानी टंकी के समीप मुख्य सड़क पर तेरह दिनों से बंद पड़े निर्माण कार्य को आज से पुनः चालू करवाया गया। बागबेड़ा के पंचायत प्रतिनिधि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह एवं झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू,बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिन्हा के अथक प्रयास एवं संबंधित रेलवे के पदाधिकारी सहित कार्यरत ठेकेदारों पर दबाव बनाने के बाद आज से निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि बहुत जल्द इस निर्माण कार्य को पूरा कर दिया जाएगा। जिससे मुख्य सड़क पर स्थानीय लोगों का आवागमन शुरू हो जाएगा।

विदित हो कि रेलवे पानी टंकी के समीप सीमेंटेड पानी की पाइप टूट जाने की वजह से रेलवे का पानी विगत कई वर्षों से सड़क पर बह रहा था। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस घटना की वस्तु स्थिति को विस्तृत रूप से ट्वीट के माध्यम से रेलवे मंत्रालय को जानकारी दी गई। 

रेलवे मंत्रालय ने चक्रधरपुर डीआरएम को ट्वीट के माध्यम से इस समस्या का समाधान करने का निर्देश दिए। डीआरएम के संज्ञान में आते ही इस कार्य का रेलवे ने एक निविदा निकाला। रेलवे के ठेकेदार के द्वारा यह कार्य लिया गया और यह कार्य संपन्न करवाया जा रहा है। विगत कुछ दिनों से कुछ तकनीकी कारणों के कारण कार्य बंद हो गया था। जो आज से प्रारंभ हो चुका है। इस कार्य की निगरानी बागबेड़ा के पंचायत प्रतिनिधि सुनील गुप्ता,संतोष ठाकुर, राजकुमार सिंह, झामुमो नेता बहादुर किस्कू एवं अजीत सिन्हा कर रहे हैं।

Leave a Comment