बागबेड़ा में विधायक संजीव सरदार ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की.

THE NEWS FRAME

बागबेड़ा, 14 फरवरी 2024: बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत स्टूडेंट क्लब के तत्वाधान में कुंवर सिंह मैदान में आयोजित सरस्वती पूजा में पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार शामिल हुए। उन्होंने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर आरती भी संपन्न करवाई।


पूजा से पहले पंडाल के समक्ष एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता स्टूडेंट क्लब के अध्यक्ष विशाल सिंह ने की।


मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक संजीव सरदार ने कॉलोनीवासियों को सरस्वती पूजा की बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अच्छी तरह से पूजा मनाने का आवाहन करते हुए कहा, “मां सरस्वती ज्ञान और विद्या की देवी हैं। उनकी पूजा से हमें ज्ञान प्राप्ति और शिक्षा में सफलता की प्रेरणा मिलती है।”


इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने कुंवर सिंह मैदान का सुंदरीकरण करने का आश्वासन दिया। सम्मानित अतिथि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने विधायक से मैदान का सुंदरीकरण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव के पूर्व स्थानीय लोगों ने विधायक से इस मैदान का सुंदरीकरण करने का अनुरोध किया था।


इस समारोह में उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, राहुल प्रजापति, विशाल सिंह, रिंकू, निलेश, मिथिलेश सिंह, अमन कुमार, अमनदीप सिंह, अभिषेक कुमार, सोनू कुमार, रवि कुमार, दीपक कुमार, राजीव कुमार, रंजीत कुमार, राजेश कुमार, अजय कुमार, अमित कुमार, विनय कुमार, विकास कुमार, और अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment