जमशेदपुर । झारखंड
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बागबेड़ा कॉलोनी के कई घरों में नियमित रूप से पानी की आपूर्ति नहीं होने पर स्थानीय ग्रामीणों के कथनानुसार बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधियों ने आज पाइप लाइन वाशिंग का कार्य प्रारंभ किए है। इस दौरान बागबेड़ा कॉलोनी ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा दो मजदूरों से सर्वप्रथम रोड नंबर 5 में जॉइंट पाइपलाइन को चिन्हित कर इसे गड्ढा कर पानी टंकी के चेंबर से पानी छोड़कर पाइप लाइन का वाशिंग किए हैं। इससे पाइप लाइन में फंसे हुए गंदगी, मिट्टी, कूड़ा कचरा सारा साफ हो गया है। इसी तरह कुंवर सिंह मैदान स्थित रोड नंबर 2 और 3 में भी पाइप लाइन वाशिंग का कार्य किया जाएगा। ताकि नियमित रूप से सारे घरों में पानी की आपूर्ति हो सके। इसके लिए बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधि लगातार प्रयासरत है।
इस मौके पर मुखिया राजकुमार गौड, उप मुखिया संतोष ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, वार्ड सदस्य उमेश पांडे, भवनाथ सिंह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राकेश सिंह उपस्थित थे।