बागबेड़ा में गिरा पुराना पीपल का पेड़,आवागमन हुआ बाधित। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मुख्य सड़क से हटाया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

बागबेडा हाउसिंग कॉलोनी स्थित ब्लॉक नंबर 140 /02/04 रोड नंबर 4 के घर के आगे काफी पुराना बड़ा पीपल का वृक्ष गिरने की सूचना स्थानीय लोगों से मिलते ही बागबेड़ा के पंचायत प्रतिनिधि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, बागबेड़ा मध्य पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि के डी मुंडा,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राकेश सिंह, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचते ही देखा कि वृक्ष मुख्य सड़क के बीच में गिर जाने से बाइक संख्या JHO5DF/8533 पूरी तरीका से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो चुकी है। इतना ही नहीं आवागमन के दौरान दुर्घटना होते होते स्थानीय लोग बाल बाल बच गए। 

स्थानीय लोगों के बीच उपस्थित पंचायत प्रतिनिधि ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, बागबेड़ा थाना प्रभारी के के झा, जुस्को एवं वन प्रमंडल के पदाधिकारियों को फोन कर घटना की वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया। इस तरह वन प्रमंडल एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से गिरा हुआ पीपल वृक्ष को मुख्य सड़क से हटाकर किनारे किया गया। क्षतिग्रस्त विद्युत तारों को विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने ठीक किया। वहीं दूसरी तरफ पंचायत प्रतिनिधियों ने क्षतिग्रस्त बाइक की मुआवजा की मांग अंचल पदाधिकारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं बागबेड़ा थाना प्रभारी के के झा से की गई  है।

इस दौरान स्थानीय लोगों में से मुख्य रूप से विद्या, प्रदीप मिश्रा, बी दुबे, कौशल, रवि तिवारी, विकास, संजीव, बिंदु देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment