बागबेड़ा का दुर्दांत अपराधी अपने साथी के साथ पिस्तौल और कारतूस समेत गिरफ्तार।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

एसएसपी कार्यालय जमशेदपुर में एसएसपी प्रभात कुमार ने अपने सहयोगी ऑफिसर्स के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया की परसुडीह थाना अंतर्गत बागबेड़ा का दुर्दांत अपराधी अपने साथी के साथ पिस्तौल और कारतूस लेकर अपने प्रतिद्वंदी को मारने के लिए घुम रहा था। 

घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की दिनांक 06 अगस्त 2023 को रात के 8:30 बजे परसुडीह थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली की कुछ दिन पूर्व जेल से छूटा अपराधी अनुप चक्रवर्ती किसी अपराध को अंजाम देने की फ़िराक में आर्म्स लेकर, अपने प्रतिद्वंदी डोमिनी की हत्या करने के उद्देश्य से अपने एक साथी के साथ मोटरसाईकिल से हालूदबनी में घुम रहा है। पु०नि० सह थाना प्रभारी परसुडीह थाना श्री राम कुमार वर्मा के नेतृत्व में  में एक छापामारी दल का गठन करते हुए उन्हें जाँच के क्रम में नामोटोला नियर दुर्गा मंडप के पास से पकड़ा गया। 

THE NEWS FRAME

पकड़ाए अपराधियों में पहला अपराधी अनुप चक्रवर्ती उर्फ़ अनुप बंगाली उम्र करीब 40  वर्ष पिता स्व० प्रियतोष चक्रवर्ती पता-आनंद नगर नियर साई मंदिर, लाल बिल्डिंग, थाना बागबेड़ा और दूसरा भीम गागराई, उम्र करीब 31 वर्ष, पिता- मंगल गागराई, पता-म० सं०-21. कमायनी रोड, हलदबानी थाना-परसुडीह, को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ाए गए अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है। 

उनके पास से एक देशी लोडेड पिस्टल, दो मैगजीन, चार राउंड जिन्दा  गोली तथा एक बिना नंबर प्लेट का काले रंग का हिरो स्पेलेन्डर मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। 

Leave a Comment