Connect with us

TNF News

बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद भारी हिंसा और अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अभय सिंह ने थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन।

Published

on

बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद भारी हिंसा और अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अभय सिंह ने थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन।

सेवा में,

श्रीमान थाना प्रभारी,
साकची थाना जमशेदपुर।

महाशय,

आप को अवगत कराना चाहता हूं की विगत एक सप्ताह से बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद भारी हिंसा हुई। जिसमे अल्पसंख्यक हिंदुओं की हत्या, लूट, दंगा, महिलाओं के साथ बलात्कार, रेप जैसी घटना हुई।

भारत के लोग इस दर्द को भावनात्मक रूप से दुःख व्यक्त कर रहे थे। यह मामला भले ही बांग्लादेश का है परंतु यहां के जनमानस को बहुत ही दर्द है क्योंकि वह क्षेत्र कभी भारत माता का अभिन्न हिस्सा था।

परंतु कांग्रेस के बड़े नेता एवम पूर्व विदेश मंत्री श्री सलमान खुर्शीद एक पुस्तक का विमोचन करते समय कहा की जिस प्रकार बांग्लादेश में यह घटना घटित हुआ है उसी प्रकार यह भारत में भी होगा। और साथ ही साथ कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने भी कहा की बहुत जल्दी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के भी इसी प्रकार तख्ता पल हिंसा के द्वारा होगा।

ये दोनो कांग्रेस के बड़े नेता है भड़काऊ और अमर्यादित भाषण देकर ये लोग भारत में हिंदुओ के विरुद्ध दंगा भड़काना चाहते है जो इन लोगों का कुत्सित प्रयास है फिर एक बार अपने बयान देकर देश के अंदर गृह युद्ध करवाकर देश के अंदर अशांति लाना चाहते है ये राष्टभक्त बयान न देकर यहां के अलगाववादी, आतंकवादियों साथ ही बांग्लादेशी, पाकिस्तान के पैरोकार बन कर के खड़े हो गए है जिसे भारत के संविधान के विपरित कार्य है।

ऐसे लोग राष्ट्रद्रोह का काम कर रहे है। श्रीमान से अपील है अशांति, दंगा, हिंदू विरोधी हिंसा फैलाने तथा साथ ही राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की कृपा करे।

भवदीय

अभय सिंह
231 काशीडीह साकची
जमशेदपुर झारखंड
9508187592

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *