Connect with us

झारखंड

बहुजन विचारधारा के लोगों ने मनाई गई डॉ. अंबेडकर की 134वीं जयंती, संविधान की रक्षा का लिया संकल्प

Published

on

THE NEWS FRAME

चक्रधरपुर ( जय कुमार ): भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर आज झारखंड में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में, झारखंड आंदोलनकारी सुखदेव राम, रविदास समाज के महंत निर्मल राम और डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के प्रदेश संयुक्त सचिव राजा प्रसाद उर्फ पप्पू भाई के संयुक्त प्रयास से बहुजन विचारधारा के लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और संविधान की रक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर सहमति व्यक्त की। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे डॉ. अंबेडकर के आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पश्चिमी सिंहभूम जिला सांसद प्रतिनिधि स्वरूप चक्रवर्ती और मनोहरपुर विधायक प्रतिनिधि मान्यवर गोपी नाथ चाकी जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Read More  :  IAS का फेक फेसबुक आईडी बनाकर किया जा रहा है गुमराह, जनसाधारण से सतर्क रहने की अपील

इस अवसर पर लक्ष्मण राम रवि, जहांगीर हुसैन, गोविंद दास, गोविंद महतो, विष्णु पंडित, मोहम्मद शकील अंसारी, बटेश्वर ठाकुर, सरवन कुमार गुप्ता, सुखदेव राम, रोहित मुखी, मदन नायक, मकरध्वज नायक, जेम्स कल्याण, अरुण मेल गांधी, बालेश्वर मुर्मू, वीर सिंह सोरेन, करण मुखी, दुर्गाराम चमरू चामुंडा, विजय सिंह समाड, इंद्रजीत समद, सत्यजीत हेमराम, सुखराम सुरीन, लखविंदर गिलावा समेत कई गणमान्य व्यक्ति और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *