बहुजन अधिकार मोर्चा ने स्वतंत्रता सेनानी शहीद शेख भिखारी के शहादत दिवस के मौके पर खिराज़ ए अकीदत पेश की।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 09 जनवरी, 2023 

झारखंड के वीर शहीद स्वतंत्रता सेनानी शहीद शेख भिखारी का 165 वा शहादत दिवस बहुजन अधिकार मोर्चा द्वारा साकची, जमशेदपुर स्थित आमबगान मैदान में मनाया गया।

THE NEWS FRAME

इस अवसर पर बहुजन अधिकार मोर्चा के सदस्य शाहिद रजा ने कहा कि शेख भिखारी को जो सम्मान मिलना चाहिए वह झारखंड की सरकार ने अब तक नहीं दिया है। वहीं सरकार की ओर से ना तो उनके नाम पर कोई उर्दू-अरबी विश्वविद्यालय ही कायम की गई है और ना ही किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति उनके नाम पर अल्पसंख्यकों को मिलती है। वहीं नवनिर्मित जुगसलाई ब्रिज का नाम शेख भिखारी के नाम पर किये जाने को लेकर संस्था सरकार के समक्ष मांग रखेगी। संस्था का मानना है कि जो सम्मान एक शहीद को मिलना चाहिए वह अधूरा है, हम चाहते हैं कि शेख भिखारी जी को उनका सम्मान मिलना चाहिए।

Leave a Comment