बहरागोड़ा, जमशेदपुर | झारखण्ड
प्रखंड सभागार बहरागोड़ा में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहु के अध्यक्षता में विकास से संबंधित बैठक किया गया। बैठक में मनरेगा योजनाओं का जियो टैग का पंचायतवार समीक्षा किया गया एवं मजदुरों का आधार बेस्ट पेमैंट हेतु जो भी मजदुर का आधार संख्या जुड़ा हुआ नहीं है आधार संग्रहन का समीक्षा किया गया। मनरेगा से संचालित योजनाओं का पंचायतवार समीक्षा किया गया, मानवदिवस, डीमांड आदि।
मजदुरों का डिमांड हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया एवं अगले बैठक में लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु निदेष दिया गया। साथ ही प्रत्येक राजस्व ग्राम में कम से कम 05 योजना संचालित किया जाना है। जिसकी पंचायतवार समीक्षा किया गया एवं पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को निदेष दिया गया कि कम से कम प्रति पंचायत 05 योजना संचालित किया जाना है। मनरेगा के तहत् योजना पूर्ण हो चुका है जिसको मनरेगा सॉप्ट में बंद की स्थिति की समीक्षा किया गया। मनरेगा के तहत् रिजेक्ट ट्राजक्सेन, मानवदिवस का सृजन, बागबानी, नाडेप आदि योजना का समीक्षा किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना में सरकार के निदेशानुसार प्रधानमंत्री आवास लाभुक दिवस मनाया जा रहा है जिसकी समीक्षा किया गया। आवास दिवस प्रत्येक पंचायत में प्रत्येक गुरूवार को लगाया जाना है। साथ ही बताया गया कि लाभुकों का आवास निर्माण संबंधी समस्यायों का त्वरित निष्पादन किया जाना है। यदि समस्या को तत्काल निराकरण संभव नहीं हो तो उक्त समस्या को उपलब्ध कराये गये प्रपत्र में दर्ज कर प्रखंड कार्यालय में जमा करने हेतु निदेश दिया गया। लंबित आवास के लाभुक के साथ बैठक कर आवास पूर्ण कराया जाना है।
अगले बैठक में आवास पूर्णता में प्रगति नहीं होता है तो कार्रवाई करने हेतु निदेष दिया गया। 15 वें वित्त आयोग से संचालित योजनाओं का समीक्षा किया गया एवं निदेष दिया गया कि पेयजल से संबंधित जलमीनर अगर कहीं खराब है तो उसे जल्द से जल्द तैयार करे। साथ ही पेंषन से संबंधित समीक्षा किया गया, जिसमें पेंशन की राशि की समस्या है लाभुकों आधार एवं बैंक खाता कार्यालय में जमा करें, साथ ही पेंशन हेतु कोई भी योग्य है तो उनका आवेदन कार्यालय में जमा करें। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, प्रखण्ड समन्वयक पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।