बहरागोड़ा प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों का जिला शिक्षा अधीक्षक सुश्री निशु कुमारी द्वारा किया गया निरीक्षण।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

आज बहरागोड़ा प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण जिला शिक्षा अधीक्षक सुश्री निशु कुमारी द्वारा किया गया।  +2 उच्च विद्यालय बहरागोड़ा का निरीक्षण के क्रम में सभी कक्षाओं का भ्रमण कर पठन-पाठन से संबंधित उचित मार्ग-दर्शन दिया गया। किसी भी शिक्षक के द्वारा पाठन योजना का संधारण नही किया था। यथाशीघ्र संधारण कर उसके अनुरूप पठन-पाठन कार्य करने का निदेश दिया गया। 

मध्य विद्यालय माटिहाना, बहरागोड़ा-1 का निरीक्षण के क्रम में विद्यालय का वर्ग कक्ष एवं कार्यालय कक्ष में गंदगी भरा पड़ा था। कक्षा में समय सारिणी भी नही था।शिक्षकों के पास पाठ-योजना का संधारण नही किया गया था।  यथाशीघ्र संधारण कर उसके अनुरूप पठन-पाठन कार्य करने का निदेश दिया गया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय झाँझिया, बहरागोड़ा – 1 में रशोई घर एवं रशोई भंडार कमरा गंदगी से भरा पड़ा था, समान आदि ईधर-उधर रखा हुआ था। ऐसा प्रतीत हुआ कि कभी साफ-सफाई नही किया गया हो। 

THE NEWS FRAME

शिक्षकों के पास पाठ-योजना का संधारण नहीं किया गया था, यथाशीघ्र संधारण कर उसके अनुरूप पठन-पाठन कार्य करने का निदेश दिया गया।

बालिका मध्य विद्यालय बहरागोड़ा-1 में भ्रमण के क्रम में शिक्षकों के पास पाठ-योजना का संधारण नही किया गया था, यथाशीघ्र संधारण कर उसके अनुरूप पठन-पाठन कार्य करने का निदेश दिया गया। प्रखण्ड संसाधन केन्द्र, बहरागोड़ा-1 एवं बहरागोड़ा – 2 का निरीक्षण किया गया। उपस्थिति पंजी एवं अन्य अभिलेखों की जाँच की गई, सामान्य पाया गया। दैनिक उपस्थिति एवं कार्य में व्यापक सुधार लाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

Leave a Comment