बर्मामाइंस स्थित एन.एम.एल चौक पर स्थित चाय-नाशता की दुकानों को टाटा स्टील द्वारा हटाए जाने का दुकानदारों ने किया विरोध.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

बर्मामाइंस स्थित एन.एम.एल चौक के निकट टाटा स्टील द्वारा कंपनी पार्किंग के लिए गेट खोलने के लिए वहाँ वर्षों से बसे चाय- नाश्ता की दुकानों को हटाए जाने का एलान किया गया है. इसकी सूचना मिलने पर एवं दुकानदारों के बुलावे पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय बर्मामाइंस स्थित एन.एम.एल चौक स्थित दुकानदारों के बीच पहुँचे. दुकानदार ने बताया की वे लगभग 30 से 40 वर्षो से इन्हीं दुकानों के बदौलत अपने परिवार का पालन पोषण करते है उन्हें अचानक टाटा स्टील की गुंडा पार्टी द्वारा आकर उनसे नए गेट खोलने के लिए जबरन हटाने की घोषणा से दुकानदारों की रोजी रोटी पर संकट उत्पन्न हो गया है.

सरयू राय ने दुकानदारों से मिलकर उनकी पीड़ा को जाना और टाटा स्टील के अधिकारीयों से वैकल्पिक मार्ग से गेट खोलने के लिए प्रस्ताव देने का आश्वासन दिया. सरयू राय के साथ भाजमो बरमामाइंस मंडल अध्यक्ष दुर्गा राव सहित अन्य उपस्थित थे.

THE NEWS FRAME

Leave a Comment