बर्मामाइंस सिद्धूकानू बस्ती एवं बिनोवभावे आश्रम में बिजली के पोल का अदिष्ठापन हुआ.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

बर्मामाइंस के सिद्धू कानू बस्ती एवं विनोबा भावे आश्रम में जुस्को के द्वारा विद्युत पोल का आदिष्ठापन किया गया. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के अनुसंशा पर जुस्को के द्वारा बर्मामाइंस के इन दोनों इलाकों में विद्युत पोल लगाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. सिद्धू कानू बस्ती में जुस्को का बिजली पोल अधिष्ठापन कार्य का भूमि पूजन भाजमो बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष दुर्गा राव एवं महामंत्री बबलू झा के द्वारा संपन्न कराया गया. 

दुर्गा राव ने बताया की क्षेत्र के विधायक सरयू राय बर्मामाइंस के इलाकों ने मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करवा रहे हैं. जिन बस्तियों में पीछले 25 वर्षों तक बिजली नहीं मिल पाई थी वहां आज विद्युत पोल लग रहा है. बस्तीवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की मंडल अध्यक्ष दुर्गा राव एवं बबलू झा के अथक प्रयास से यह कार्य संभव हुआ है. 

इस दौरान भाजमो बर्मामाइंस मंडल के तमाम पदाधिकारी वहां मौजूद थे. भाजमो मंडल उपाध्यक्ष रविंद्र ठाकुर, ईश्वर राय, दीनू, युवा मोर्चा अध्यक्ष राज कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

THE NEWS FRAME

Leave a Comment