बर्मामाइंस में साईं महोत्सव का 9वां वर्ष पूर्ण, रवि मार्डी बने चीफ गेस्ट।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी साईं कमिटी, ट्यूब गेट, बर्मामाइंस के द्वारा गुरु पूर्णिमा के शुभ दिन पर साईं महोत्सव का आयोजन किया गया। साथ ही महामारी को देखते हुए यह कार्यक्रम भव्य न होकर श्रद्धापूर्वक छोटा ही रखा गया।

Jamshedpur :  24 जुलाई, 2021


आज साईं कमिटी, ट्यूब गेट, बर्मामाइंस में साईं महोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा के शुभ दिन पर कोविड – 19 के दिशा निर्देशों को ध्यान में रख कर मनाया गया है। बाबा की आराधना करते हुए यह नौवां वर्ष पूर्ण हुआ है।

THE NEWS FRAME


बता दें कि इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर जनता सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष श्री रवि मार्डी जी को आमंत्रित किया गया था। ससमय इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर श्री रवि मार्डी ने स्थानीय लोगों का सम्मान बढ़ाया। और बाबा की भक्ति कर आशीर्वाद प्राप्त किया।


इस अवसर पर रवि मार्डी ने साईं बाबा से प्रार्थना करते हुए कहा कि बाबा जगत कल्या के लिए ऐसा कोई चमत्कार दिखाओ जिससे विश्व व्याप्त महामारी कोरोना खत्म हो जाये। और संसार में लोग सुखी जीवन जी सकें।


इस अवसर पर संस्था के सदस्य और स्थानीय लोग जिनमें माला मुखी, रजनी मुखी, वर्षा, बेबी मुखी, नीरू, शशि देवी, गोमनी, अजय मुखी, अर्जुन मुखी शामिल हुए।


आज का यह आयोजन पूर्णतः कोविड 19 महामारी को देखते हुए भव्य न होकर श्रद्धापूर्वक छोटा ही रखा गया था।

पढ़ें खास खबर– 

आधार नंबर और पैन नंबर को कर लें लिंक नहीं तो आपका पैन कार्ड हो सकता है रद्द, साथ ही बैंक से ट्रांजेक्शन में भी हो सकती है दिक्कतें। जानें कैसे करें 5 मिनट में लिंक।

पेगासस स्पाइवेयर : दुनियाँ के महान लोगों के स्मार्टफोन में झांकता यह वायरस, कहीं आपके फोन में भी तो नहीं झांक रहा। जानें यह क्यों है, खतरनाक।

आसनों का राजा : शीर्षासन। अनेक आसनों का लाभ केवल शीर्षासन करने से मिल जाता है। जानिए इसे करते कैसे हैं और इस आसन से क्या लाभ मिलता है?

लड़की ने पहनी जीन्स पैंट तो हैवान बना चाचा और शैतान बना पिता। उतारा मौत के घाट।

Leave a Comment