बर्मामाइंस क्षेत्र में वृद्ध महिला गिरकर जख्मी, महिला अपना पता बताने में असमर्थ।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |   झारखण्ड

आज दिनांक 20.03.2023 को समय करीब 20:45 बजे बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में लिंडे कंपनी के आस–पास सड़क पर एक वृद्ध महिला गिरकर जख्मी हालत में पड़ी हुई थी जिसे बर्मामाइंस थाना गश्ती दल द्वारा सदर अस्पताल परसुडीह जमशेदपुर में भर्ती कराया गया है, वृद्ध महिला अपना नाम नहीं बता पा रही है, अपना पता छपरा बिहार तथा बेटा का नाम सिकंदर एवं जयप्रकाश बता रही है। दोनो बेटे सब्जी बेचने का कार्य करते हैं, चुकी स्थान का नाम नहीं बता पा रही है। इस संबंध में किसी थाना में कोई सूचना दर्ज हो तो बर्मामाइंस थाना को सूचित करने का कष्ट करेंगे।

Leave a Comment