बर्मामाइंस कैलाश नगर व्यापारी संघ ने लाल बाबा धर्म कांटा के समक्ष जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय का किया भव्य स्वागत. 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य समारोह आयोजित किया गया.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

कैलाशनगर लाल बाबा व्यापारी संघ के द्वारा लाल बाबा धर्म कांटा के समक्ष जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय का भव्य स्वागत किया गया. श्री राय के पूर्वी विधानसभा में विजय के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. संघ के लोगों ने श्री राय की अनुसंशा पर लाल बाबा क्षेत्र में पूर्ण हो चुके विकास कार्यों के लिए श्री राय का आभार प्रकट किया. श्री राय ने लोगो को आश्वस्त किया की क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं और जो भी आव्यशक विकास कार्य हैं उसके लिए संघ का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिले सभी समस्याओं के निराकरण करने और विकास कार्यों के लिए सार्थक पहल उनके द्वारा किया जाएगा.

इस दौरान मुख्य रूप से भारतीय जनतंत्र मोर्चा जिलाअध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, अशोक गोयल, दुर्गा राव, अनिल अग्रवाल, विष्णु नरेड्डी, संजय सिंह, पिंटू भाटिया, गुड्डू जैसवाल, पंकज शर्मा, मलखान सिंह, आनंद शर्मा,  मनोज सिंह उज्जैन, धर्मेंद्र प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.

THE NEWS FRAME

Leave a Comment